पिछले लगभग एक महीने से अशांति से जूझ रहे कश्मीर के निवासियों से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक अपील करते हुए कहा कि कश्मीर को विकास पथ पर चलने के लिए जो भी मदद चाहिए, उसके लिए भारत सरकार हर कदम पर उनके साथ है। आजादी के 70 वर्ष के मौके पर मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाभरा से '70 साल आजादी - जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम की शरुआत करने यहां आए मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार से लेकर दिल्ली की केंद्र सरकार तक कश्मीर को विकास के मार्ग पर ले जाना चाहती है, पर कुछ लोगों को विकास पच नहीं रहा है, वे विनाश चाहते हैं। कश्मीर के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए सभी मिलकर कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग बनाएं।